About Us

“About Mission Institute Jaipur”

Director-image

FROM THE DIRECTOR'S DESK


Kunwar Kanak Singh Rao


सुप्रसिद्ध व्याख्याता एवं लेखक कुंवर कनक सिंह राव राजस्थान की शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रखर सूर्य की भाँति हैं, जिसके प्रकाश में समस्त शिक्षा जगत के नक्षत्र अपनी आभा से शिक्षार्थियों के जीवन को प्रकाशित कर रहे हैं।

 

राजस्थान के कांठल - प्रतापगढ़ के निकट ठिकाना ठलभू में जन्में कुंवर कनक सिंह शैशवकाल से ही बहुमुखी प्रतिभाओं से युक्त एवं हरफन मौला व्यक्तित्व के धनी है। एक छोटे से गाँव में जन्म लेने के बावजूद भी अपनी इसी प्रतिभाशाली प्रकृति और उच्च कोटि की चारित्रिक विशेषताओं के बल पर उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा उत्कृष्ट योग्यताओं के साथ जिस भी क्षेत्र में वे गये, शीर्ष रहे।

 

14 वर्ष की अल्पवय में ही उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में ‘कुंवर क्रांति’ के नाम से अपनी पहचान स्थापित कर ली थी। शीघ्र ही अखिल भारतीय कवि के रूप में वे विख्यात हुए तथा राष्ट्रीय मंचों पर उन्होंने ओजगुण और वीर रस से परिपूर्ण गम्भीर एवं आशावादी काव्यपाठ के माध्यम से एक ऐसी ओजस्वी चेतना का प्रसार किया जिसके श्रवण मात्र से युवा वर्ग अर्जित हो उठा।

 

  • वे आकाशवाणी के माध्यम से स्वयं को अभिव्यक्त करते रहे तथा युवा वर्ग के प्रेरणास्त्रोत बन एक ज्योतिपुंज के रूप में शाश्वत प्रतिष्ठित हो गये। तत्समय अत्यन्त लोकप्रिय संचार के माध्यम आकाशवाणी से उनके रोचक ‘काव्य पाठ’ एवं युवाओं के संदर्भ में वार्ताएँ प्रसारित हुई।
  • स्नातक स्तर के अध्ययन के दौरान विश्व-विद्यालय स्तर एवं राज्य स्तरीय वाद-विवाद एवं अनेक साहित्यिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अनेक खेल स्पर्द्धाओं में भी वे अव्वल रहे।
  • अपनी शैक्षणिक यात्रा में उन्होंने 1997 में बी. एड. किया। 1997-98 में रेल्वे स्टेशन मास्टर परीक्षा में चयनित हुए, 1998 में राज्य पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की। 1999 में ए.ई.ई. एस. में प्रारम्भ में टी. जी. टी. के रूप में वे कार्यरत रहे तथा सन् 2000 में इतिहास के प्राध्यापक के रूप में उन्होंने कार्य किया।
  • 2001 से कुंवर कनक सिंह प्रतियोगी परिक्षाओं के लेखक व जयपुर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थाओं में सामान्य अध्ययन तथा आई.सी.एस. और आर.ए.एस. परीक्षाओं में इतिहास ऐच्छिक विषय के व्याख्याता के रूप में शिक्षण कार्य में अनवरत संग्लग्न हैं।
  • 2001 का वर्ष उनके जीवन में एक परिवर्तनकारी मोड़ के रूप में सामने आया, जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु एक संस्थान की परिकल्पना उनके मस्तिष्क में आकार लेने लगी। वे स्वयं प्रतियोगी परीक्षा के छात्र रहे हैं, इसलिए प्रतियोगी जीवन की चुनौतियों और समस्याओं से उनका बखूबी सामना हुआ था तथा इन्हीं चुनौतियों के निराकरण स्वरूप उन्होंने एक ऐसे ‘प्रतियोगी संस्थान की नींव डाली जैसे संस्थान का स्वप्न वे स्वयं अपने छात्र काल में देखा करते थे और जिन सुविधाओं, विशेषताओं और शैक्षणिक उत्कृष्ता की अपेक्षा उन्होंने, की थी, उन्हीं का अवतरण उन्होंने अपनी इस संस्था के माध्यम से किया। इस प्रकार स्थापना हुई ‘मिशन कोचिंग संस्थान" की।
  •  सन् 2001 में आरम्भ ‘मिशन’ आज दो दशकों के लंबे अंतराल के बाद भी निरन्तर   उत्कृष्ट स्तरों को प्राप्त करते हुए राज्य के सर्वश्रेष्ठ ‘प्रतियोगी संस्थान’ के रूप में प्रतिस्थापित है। मिशन में वैज्ञानिकता से परिपूर्ण शैक्षिक प्रणाली का अनुसरण करते हुए उत्कृष्ट शैक्षिक मापदण्डों के अनुसार अध्यापक कार्य करवाया जाता है।           

FROM THE DIRECTOR'S DESK !


Mr. Sumit Chandak


व्यापार जगत में अपनी अमिर छाप रखने वाले आंत्रप्रन्योर सुमित चांडक जी की पृष्ठभूमि एक उद्यमी घराने से जुड़ी हुई है। वे एक समृद्ध व्यवसायी परिवार से सम्बद्ध युवा हैं, जिन्होंने दिनोदिन अपने परिवार की विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखने के साथ-साथ इसे निरन्तर विस्तार प्रदान किया और अपनी नई सोच के माध्यम से अपने पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊँचाईयों पर ले गये। यही नहीं, निरन्तर नये नवाचारों के पक्षधर सुमित चांडक ने व्यवसायी होते हुए भी अनुभव प्रयोगों को वरीयता दी और शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा। यद्यपि शैक्षिक जगत में उनकी जड़े बहुत पुरानी हैं।

 

सन् 1942 से ही उनका परिवार ‘आर.बी.डी. पब्लिकेशन’ के रूप में राजस्थान की एक अग्रणी प्रकाशन संस्था रहा है। इसलिए कह सकते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र से इनका नाता बहुत पुराना है। अब इसी पथ पर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राज्य के दो दशक पुराने कोचिंग संस्थान ‘मिशन इंस्टीट्यूट’ से जुडकर उसे नई ऊँचाईयों पर ले जाने का बीड़ा उठाया है।

 

               वर्तमान में ‘मिशन संस्थान’ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की एक ऐसी संस्था है, जिसे छात्रों का अटूट विश्वास प्राप्त है। मिशन से अपनी परीक्षा की तैयारी कर हजारों की संख्या में छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। राज्य के युवा को ‘लक्ष्य भ्रमित’ होने की दशा से मुक्त करने का जो अभियान मिशन ने चला रखा है वह सुमित चांडक की नई ऊर्जापूर्ण मेघा और मिशन टीम के समन्वित प्रयास से संचालित हो रहा है।

 

               एक सफल व्यवसायी होने के नाते उन्होंने प्रतियोगी संस्थान को अनेक नई विशिष्टताएँ प्रदान की जिन्होंने विद्यार्थियों की सफलता के प्रतिशत का ग्राफ आकस्मिक रूप से ऊपर उठाया है। अपनी दूर दृष्टि के माध्यम से सुमित चांडक जी ने उस लक्ष्य पर केन्द्रित होकर कार्य किया, जहाँ सफलता सौ प्रतिशत संभव है। अपने इसी दृष्टिकोण को निरन्तर नये आयाम देते हुए वे राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसे हितकर कार्य में संग्लग्न हैं, जो उन्हें एक व्यवसायी से एक समाजसेवी युवा के रूप में मुखरित करता है।

Director-image
Online Study
App
Expert Faculties
Innovation

FROM THE DIRECTOR'S DESK



‘मिशन’ की योग्यताओं के बहु महत्वपूर्ण बिंदु-

  • पूर्ण सृजनात्मकता से परिपूर्ण प्रतियोगात्मक वातावरण।
  • राज्य के उत्कृष्ट, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य।
  • प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा की संपूर्ण जानकारी तथ्यात्मक विवरणों के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराना।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तरानुरूप पाठ्यवस्तु का निर्माण।
  • विद्यार्थियों की सीमित संख्या के साथ बैचों को अनेक सेशन में संचालित करना, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान केन्द्रित किया जा सके।
  • साप्ताहिक सेमिनारों एवं डेमो क्लासेज का संचालन।
  • पूर्ण वातानुकूलित, हवादार, प्रकाश के संपूर्ण प्रबंध के साथ अध्ययन अनुकूल कक्षा-कक्ष।
  • दिये गये समय में कोर्स का समापन।
  • नियमित रिविजन।
  • साप्ताहिक टेस्ट सीरिज का आयोजन।
  • शिक्षकों से व्यक्तितगत रूप से विचार-विमर्श।
  • ऑफलाइन के साथ-साथ आनलाइन एवं डिजीटल माध्यम से भी उत्कृष्ट अध्यापन का संचालन।
  • ऑफलाइन कक्षा में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से तकनीकि उत्कृष्टा के साथ अध्यापन।
  • ‘मिशन मोबाइल एप’ के द्वारा दूर-दराज के छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का अवसर प्रदान करना।
  • ‘एप’ पर प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा की विषय सम्बन्धित लाइव क्लासेज का प्रसारण।
  • कोविड वातावरण के मद्देनजर ऑनलाइन क्लासेज का विस्तारात्मक स्वरूप।
  • अत्यनत अल्पशुल्क में रिकार्डेड एवं लाइव क्लासेज के साथ कोर्सेज की उपलब्धता।
  • संस्था संचालक (सुमित चांडक) एवं संस्थापक व्याख्याता कुंवर कनक सिंह राव द्वारा विद्यार्थियों से नियमित वार्तालाप करना एवं मार्गदर्शन प्रदान करना।
  • संपूर्ण मिशन संस्थान की टीम का छात्र-छात्राओं के साथ प्रत्येक स्तर पर सहयोगात्मक एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार।
  • संस्थान के निकट ट्रांसपोर्ट की पूर्ण व्यवस्था।